Baspan Ka Pyar

 मैंने उससे कभी नहीं कहा की मैं तुमसे प्यार करता हूँ मगर वो जानती थी, की मैं उसके प्यार में हूँ। लड़कियों को खाने का स्वाद और लड़कों की मनसा सूंघने में महारत होती है।लड़की लड़के से एक बार बात करके बता सकती हैं की उस लड़के के मन में उसके लिए मुहब्बत है या बस चाहत...

.

हद तो तब हुई जब उसने मुझसे पूछा तुम मुझसे प्यार करते हो क्या..? करते भी होना तो ये सब अपने मन से निकाल देना। मैंने कुछ नहीं कहा,


कभी कभी कुछ नहीं कहना सबसे सटीक जवाब होता है। सबसे सटीक जवाब क्या होता है ? मन में सवाल कौंधा,वही जिस जवाब के बाद कोई सवाल ही न खड़ा हो! मन ने ही जवाब दिया..


उसने टोकते हुए कहा..तुम चुप क्यूँ हो...? और मुझे मेरे सवाल का जवाब मिल गया, की कोई जवाब ऐसा होता ही नहीं जिसके बाद सवाल न खड़ा हो ,ऐसा होता तो क्रिया प्रतिक्रिया का नियम ही नहीं बनता।

.

उसने कहा तुम सुन रहे हो,मैंने कहा हाँ,सुन रहा हूँ ...उसने छेड़ते हुए कहा,क्या सुन रहे हो जब मैं कुछ बोल ही नहीं रही हूँ,मैंने कहा वही तो सुन रहा हूँ जो तुम नहीं बोल पा रही हो,उसने कहा,अच्छा ऐसा क्या सुन रहे हो जो मैं नहीं बोल पा रही ,हमे भी बताओ जरा,मैंने कहा यही की तुम्हे भी मुझसे प्रेम हो गया है,बस तुम पहले मुझसे सुनना चाहती हो, उसने हँसते हुए कहा..धत्त पागल....

.

"पागल" कितना बड़ा और अपमान जनक शब्द है न, अगर उसने न कहा होता तो ...मैं कई बार दोहराता रहा....धत्त पागल, धत्त पागल...और पागल हो गया...उसके प्यार मे...

.

प्रेम में पड़ते ही आदमी के शब्दकोश में अपमान वालों शब्दों में भारी कमी आती है प्रेमी को पागल, बुद्धू, तुम, हटो, बकवास न करो, तुम कुछ नहीं जानते, जैसे शब्द अपमान जनक नहीं प्यार भरे लगते है....यही तो खासियत है प्यार की...प्यार कुटिलता से भरे दिल की नदी में कोमल भावों की नाव चलाता है।




Moral Of The Story :- पढ़ाई पे ध्यान दे भाई, ये सब करने से घर नही चलता......।

Comments

Popular posts from this blog

Baspan Ka Pyar

Baspan ka pyar