Posts

Showing posts from January, 2024

Baspan Ka Pyar

 मैं पहले हाथो में कुछ नही पहनता था, और न ही मुझे पहनने का शौक था, जब रिलेशनशिप स्टार्ट हुई तो उसने हमसे पूछा की हाथ में काहे नही कुछ पहनते हो, तो हमने कहा हमे कोई शौक न है,  तो ये बात जानू को अच्छा नही लगा तो, बिना बताए एक घड़ी लेकर आ गई, तो जो लाई थी ओ मॉडल हमको अच्छा नही लगा,  अब तुम लोग सोच रहे हो कि मैंने वापस कर दिया होगा, अबे पगला गए हो क्या, जानू का पहला गिफ्ट था कैसे न लेता, ले लिया था एक दिन पहना फिर निकाल के सुरक्षित रख दिया,  फिर जब क्लास में उनकी नजर हमारे हाथो पर गई तो घड़ी हाथ में थी ही नहीं तो हमे घूर घूर के देखने लगी और मैं समझ ही नही पा रहा की जानू गुस्सा काहे कर रही,  जैसे ही छुट्टी हुई घर पहुंचते ही उनका कॉल आया, और पहला सवाल, कि घड़ी कहा गई, Offcourse किसी को दे दिए होगे, और कर भी क्या सकते हो,  हमने कहा हमे भी बोलने का मौका दिया जाए, तो कह रही बोल लो बोलने को बचा ही क्या है हमने कहा जानू ऐसा है की घड़ी का मॉडल हमको जमा नही इसलिए निकाल के रखे है, तो कहने लगी दूसरा ला के दे दे।  हम कहे सुनो ज्यादा पैसा उड़ाने की जरूरत नही है हमको नह...