Posts

Showing posts from November, 2023

Baspan Ka Pyar

 मैंने उससे कभी नहीं कहा की मैं तुमसे प्यार करता हूँ मगर वो जानती थी, की मैं उसके प्यार में हूँ। लड़कियों को खाने का स्वाद और लड़कों की मनसा सूंघने में महारत होती है।लड़की लड़के से एक बार बात करके बता सकती हैं की उस लड़के के मन में उसके लिए मुहब्बत है या बस चाहत... . हद तो तब हुई जब उसने मुझसे पूछा तुम मुझसे प्यार करते हो क्या..? करते भी होना तो ये सब अपने मन से निकाल देना। मैंने कुछ नहीं कहा, कभी कभी कुछ नहीं कहना सबसे सटीक जवाब होता है। सबसे सटीक जवाब क्या होता है ? मन में सवाल कौंधा,वही जिस जवाब के बाद कोई सवाल ही न खड़ा हो! मन ने ही जवाब दिया.. उसने टोकते हुए कहा..तुम चुप क्यूँ हो...? और मुझे मेरे सवाल का जवाब मिल गया, की कोई जवाब ऐसा होता ही नहीं जिसके बाद सवाल न खड़ा हो ,ऐसा होता तो क्रिया प्रतिक्रिया का नियम ही नहीं बनता। . उसने कहा तुम सुन रहे हो,मैंने कहा हाँ,सुन रहा हूँ ...उसने छेड़ते हुए कहा,क्या सुन रहे हो जब मैं कुछ बोल ही नहीं रही हूँ,मैंने कहा वही तो सुन रहा हूँ जो तुम नहीं बोल पा रही हो,उसने कहा,अच्छा ऐसा क्या सुन रहे हो जो मैं नहीं बोल पा रही ,हमे भी बताओ जरा,मैंने...

Baspan ka pyar

 जब मै 12 मे था तब मै एक लड़की के पीछे पड़ा था, और इतना तगड़े से पड़ा था कि भयंकर सर्दी मे घने कोहरे के बीच सुबह 7 भी उसकी कोचिंग के दौरान मुँह हाँथ धो कर क्रीम पाउडर लगा टीनो पाल बनके अपने मोहल्ले के तिराहैं के पास खड़ा होकर उनका इंतज़ार करता था, ,ऐसा मैंने लगभग तीन  महीने तक किया होगा पर सफलता नहीं मिली ऐसे ही एक दिन नए साल का आगाज हों रहा था, मेने भी सोचा इसके लिए एक चॉकलेट खरीद लु क्या पता आज चॉकलेट के बहाने पट जाये,,  मेने उस दौरान अपनी चूरन चटनी मे कमी  कर 150 ₹ वाली डेरी मिल्क चॉकलेट ली,,,हाँथ मे चॉकलेट लेकर सुबह 7बजे मे उनका इंतज़ार कर रहा था, वो  आती हैं और मे बड़ी हिम्मत करकें use रोकता हु, और उसके आगे चॉकलेट को बढ़ाते हुए happy new year बोलता हु  पर न वो कोई जवाब देती हैं न ही मैरी चॉकलेट accept करती है,,, उसकी इस बात से ग़ुस्सा होकर मे वो चॉकलेट खुद ही गटक जाता हूँ, कसम से बड़ी टेस्टी थीं पहली बार जो खायी थीं कल इत्ताफ़क़ से lucknow मे था,, दिल किया गोलागंज किरिश्चन के सामने लाल ज़ी स्वीट्स के वहा चल कर आज रस मलाई खा लूं, बड़े दिन हों गए रस मलाई...